पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में जबरदस्त कामयाबी मिलने के बाद महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार शामचारबजे मीडिया से मुखातिबहुए. अपने स्वभाव के अनुसार,जबरदस्त बहुमत के बाद भी नीतीश कुमार अति उत्साहितनहींबल्कि सधे और शांतनजरआये. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी में नीतीश नेअपनेप्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उनकी यह जीत बिहार के लोगों की भावानाओं की और सभी वर्ग के लोगों से मिले समर्थन की जीत है. नीतीश कुमार ने कहा कि यह जीत बिहार के सभी वर्गोंं के स्वाभिमान की जीत है और राज्य में शांति, सौहार्द्र व विकास का वातावरण बना रहेगा. नीतीश कुमार ने अपनी जीत के लिए बिहारवासियों को बधाई दी और कहा कि अापने जो समर्थन दिया यह उसी का परिणाम है.
नीतीश कुमार ने कहा कि लोग कह रहे थे कि कांटे की लड़ाई है, लेकिन जनता ने बता दिया कि उनका मन साफ है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन ने इस चुनाव में एकजुटता के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी ने एकसाथ काम किया. नीतीश ने कहा कि हमने साझा कार्यक्रम तय किया है. उन्होंने विपक्ष से सहयोग की उम्मीद जटाते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद हम उनका मजाक बनायें, ऐसी हमारी भावना नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह चुनाव के दौरान काफी आक्रामक प्रचार हुआ, जैसी परिस्थिति उत्पन्न की जा रही थी, कयास लगाये जा रहे थे, सबको अलग कर वोटरों ने अपने मत प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इसे हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम से साफ है कि लोगों के मन में आशा है कि बिहार को आगे बढना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की उम्मीद समझता हूंऔर उसीअनुरूपवे काम करेंगे. उन्होंनेे कहा कि चुनाव में भले जो कुछ हुआ, लेकिन हमारे मन में किसी के लिए कोई दुर्भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे जो कुछ हुआ हो, लेकिन हम साकारात्मक ढंग से राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि शुरुआत में शायद पोस्टल बैलेट खुले थे, तो उसके आधार पर रुझान कुछ और बताये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव पर देश भर के लोगों की नजर टिकी थी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में महत्व है. लोगों के मन में एक सशक्त विकल्प व विपक्ष की चाह अब भी है.
नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने, चंद्रबाबू नायडू, देवेगौड़ा जी, केजरीवाल जी, सोनिया जी, मुलायम सिंह व राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
कुछ कहा तो शब्द वापस लेता हूं : लालू प्रसाद
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि अगर उन्होंने किसी मीडिया वाले को व उंची जाति वालों को कुछ कहा हो तो उस शब्द को वापस लेता हूं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगी और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि कितनाभी कोई माथापटक ले सीएम नीतीशकुमारही होंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि वे अब लालटेन लेकर बनारस जायेंगे और वहां नरेंद्र मोदी के कामकाज को खोजेंगे. उन्होंने कहा कि अब हम केंद्र के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि यह देश सबों का है और बिहारियों को बेवकूफ समझा गया. बिहारी उड़ती चीड़ियां को हल्दी लगाते हैं और हमने लगा दिया. नीतीश के आवास पर हुए इस प्रेस कान्फ्रेंस में अपने हास्य व्यंग के लिए मशहूर लालू ने कहा कि पहले हम यहां आते थे तो एक कुरसी थी, जिस पर बैठते थे तो हार जाते, लेकिन इस बार हम उस पर बैठबे नहीं किये, इधर उधर घुमते रहते थे और हम चुनाव जीत गये. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने इसे नीतीश कुमार के चेहरे व लालू, सोनिया, राहुल के प्रचार का परिणाम बताया.