13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हम जायेगा आयोग

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम पांच बजे मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग जायेगा. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के नेतृत्व में पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर आठ नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन गड़बड़ी की […]

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम पांच बजे मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग जायेगा. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के नेतृत्व में पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर आठ नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर शिकायत करेगा.

गौर हो कि जीतन राम मांझी गया के दो सीटों मखदुमपुर एवं इमामगंज से चुनावी मैदान में हम के प्रत्याशी हैं. यहां दूसरे चरण में मतदान कराया गया था. हम की ओर से इन दो सीटों पर मतगणना के दिन गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही हैं. इसी के मद्देनजर आज हम की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत करेगा. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में एनडीए को जीत दिलाने की जिम्मेवारी मांझी को मिली है. एनडीए में शामिल होने के बाद से मगध के इलाके में बीजेपी ने हमेशा से मांझी को काफी तव्वजो दिया है और इसका एक बड़ा फैक्टर दलित और महादलितों के वोट को साथ लेना है. इन सभी कारणों से हम कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रहा हैं.

इमामगंज और मखदुमपुर से जीतन राम मांझी के किस्मत का फैसला होना हैं. इनके आलावा मांझी के बेटे संतोष कुटुंबा से, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार गया से, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह औरंगाबाद से मैदान में हैं. इमामगंज सीट की अगर बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार, पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी का और जदयू के महादलित नेता और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel