11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्र मोदी को कानूनी लफड़े में डालेंगी लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा लालू के बेटे और बेटी को सेट करने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लालू की बेटी मीसा भारती ने अब प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करना शुरू कर दिया है. मीसा भारती ने प्रधानमंत्री […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा लालू के बेटे और बेटी को सेट करने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लालू की बेटी मीसा भारती ने अब प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करना शुरू कर दिया है. मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और साथ ही मीसा ने मोदी को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यह देश अब गांधी का नहीं रहा. अगर मोदी पत्थर मारेंगे तो पत्थर खाएंगे.

गौरतलब हो कि पीएम ने नौबतपुर में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बेटी को सेट करने में असफल रह गए अब दोनों बेटों को सेट करने के चक्कर में लगे हुए हैं. इस बयान के बाद जहां लालू ने पीएम के बयान को बाजारू कहकर जवाब दिया वहीं दूसरी ओर मीसा भारती ने पीएम पर हमला शुरू कर दिया है. मीसा ने कहा कि पीएम का बयान मेरे खिलाफ गिरिराज सिंह से भी गिरा हुआ है. मीसा ने कहा कि पीएम किसी दल का नहीं होता मैं भी उनका सम्मान करती थी लेकिन अब नहीं. मोदी जी जन्म देने वाली मां को तो साथ नहीं रखते. पत्नी को सात फेरे करके छोड़ दिया. बेचारी उनकी मां है,पत्नी है या फिर मीसा है. मैं मोदी जी को चैलेंज करती हूं पाटलीपुत्र में महागंठबंधन ही विजयी होगा.

मीसा यहीं नहीं रूकी और प्रधानमंत्री को जासूसी कांड में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी जसोदा बेन को लेकर भी सवाल उठाए. मीसा ने कहा कि मोदी का जो अपनी पत्नी के प्रति वर्ताव है, उसे सुनकर काफी दुःख होता है. मीसा ने कहा कि वो पीएम के खिलाफ कोर्ट जाएंगी और उन्हें आशा है कि पीएम उनसे माफी मांगेगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel