19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं व नारी शक्ति को किया अपमानित : लालू

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के लिए एनडीए और महागंठबंधन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों गठबंधनों के महत्वपूर्ण नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को ट्वीट […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के लिए एनडीए और महागंठबंधन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों गठबंधनों के महत्वपूर्ण नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को ट्वीट किया है. लालू प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का ख्याला रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसी की बहन, बेटी के लिए सेट करने जैसे बाजारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है.

गौर हो कि रविवार को पटना के नौबतपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी को राजनीति में सेट नहीं सके और अब वे अपने दोनों बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, पत्नी व घर की लक्ष्मी होती है. पीएम मोदी को पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करना चाहिए. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि पिछड़ों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश, निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें