पटना : भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैमूर में 12 अक्टूबर को होने वाली चुनावी सभा का मामला अटक गया है. इस इलाके में सोलह अक्टूबर को मतदान होना है. जबकि बारह अक्टूबर को ही पहले चरण में पूर्वी बिहार के कई जिलों समेत नवादा व समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कैमूर के जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने पीएम मोदी की सभा को अब तक स्वीकृति नहीं दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने इस मामले पर कहा कि एसपीजी की ओर से पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बावजूद डीएम ने इसकी अनुमति नहीं दी है. चुनाव आयोग को इस पूरे मामले से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. वहीं, प्रधानमंत्री की सभा पर रोक लगाये जाने संबंधी खबर को लेकर सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है. ट्वीटर पर अचानक से #NitishKaChehraDiveshSehra हैसटैग सक्रिय गया है.
Permission not granted by DM even after SPG in his report regarding PM's security gave clearance;Requested State EC to look into it:M Pandey
— ANI (@ANI) October 10, 2015
इस हैसटैग के माध्यम से कैमूर के डीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनेकों कंमेंट किये गये है. उधर, इन सबके बीच भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर महागंठबंधन पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि जयप्रकाश नारायण के चेलों ने आपातकाल लगा दी है. दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को कैमूर के जिलाधिकारी ने कैंसल कर दिया है. उधर, सूत्रों की माने तो भाजपा प्रधानमंत्री की इस चुनावी सभा को हर हाल में कराने का मन बना चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा नेताओं ने आज चुनाव आयोग में इस सभा को कराये जाने के लिए अनुमति मांगी है. हालांकि, इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.
जे पी के चेलों ने इमर्जेंसी लगा दी..दूसरे चरन के नमो रैली को नीतीश के डी० एम० ने कैंसल कर दिया .यह रैली कैमूर मे 12 तारीख़ को होनेवाली थी
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 10, 2015

