सन होजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एपल के सीईओ टिम कुक ने आज मुलाकात की. इस दौरान वे भारत से काफी प्रभावित दिखे. मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत के साथ एपल के अद्भुत संबंध हैं क्योंकि इसके संस्थापक स्टीव जॉब्स प्रेरणा लेने के लिए भारत गए थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कल कुक के हवाले से कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं. हमारे संस्थापक स्टीव जॉब्स प्रेरणा लेने के लिए भारत गए थे.” मोदी से उनके होटल में मुलाकात करने वाले कुक उन शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के पहुंचने के पहले दिन उनसे मुलाकात की.
मुलाकात के बाद कुक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी मुलाकात शानदार थी.”