बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम में स्थित सिचुआन प्रांत में इस सप्ताह के शुरुआत में भारी बारिश होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य लापता हो गये. प्रांतीय बाढ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय के अनुसार बारिश और बाढ की वजह से रविवार से ही छह शहरों की 16 काउंटी में 564,000 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि लूज्हो शहर की झूयोंग काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
झूयोंग में 11 लोगों के मरने और सभी लापता लोगों के बारे में सूचना दी गयी है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार सोमवार की सुबह भूस्खलन की वजह से 35 मकान तबाह हो गये और बिजली, दूरसंचार, और सडक संपर्क टूट गया.
पुलिस अधिकारी, सशस्त्र पुलिस और अग्निशामक दल के सदस्य लापता हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.
