13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश की मुक्ति में अतुलनीय योगदान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित करेगा बांग्लादेश

ढाका : बांग्लादेश सन् 1971 में उसे पाकिस्तान से मुक्त कराने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेगा. उस समय वाजपेयी लोकसभा सदस्य थे. इस प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छह जून को […]

ढाका : बांग्लादेश सन् 1971 में उसे पाकिस्तान से मुक्त कराने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेगा. उस समय वाजपेयी लोकसभा सदस्य थे.
इस प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छह जून को बांग्लादेश की यात्रा पर आएंगे तब उन्हें वाजपेयी का ‘फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवॉर्ड’ सौंपा जाएगा. वाजपेयी अस्वस्थ होने के कारण यह सम्मान प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश नहीं आ सकते.
अधिकारी ने पुरस्कार के मसौदा प्रशस्ति पत्र के हवाले से कहा, मुक्ति संग्राम की शुरुआत से ही वाजपेयी ने बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में कडा रुख अपनाया. उन्होंने भारतीय जन संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के तौर पर बांग्लादेश के लोगों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाई थी. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले भारतीय सैन्य बलों के जवानों के परिजन को सम्मानित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यह बांग्लादेश की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि वह भारतीय सैनिकों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए औपचारिक रुप से धन्यवाद दे. अधिकारियों ने कहा कि ढाका ने शहीदों के परिजन को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाले एक प्रमाण पत्र के साथ एक पत्र भेजने का निर्णय लिया है जिसमें उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया जाएगा.
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहली विदेशी मित्र थीं, जिन्हें ह्यबांग्लादेश लिबरेशन वार ऑनर अवॉर्डह्ण दिया गया था. इंदिरा गांधी की ओर से उनकी बहू एवं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2012 में यह पुरस्कार ग्रहण किया था.
इसके बाद यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में भी अधिकतर भारतीय हैं जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इनमें से एक है.
सत्तारुढ अवामी लीग के 2008 में सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश ने 1971 के विदेशी मित्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें