इस्लामाबाद : पाकिस्तान में प्रशासन ने देश के संवेदनशील परमाणु कार्यक्रम को सुरक्षित रखने के लिए नकारात्मक प्रवृत्तियों वाले कुछ लोगों को हटा दिया है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
परमाणु कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक संस्था, रणनीतिक योजना खंड के लिए काम करने वाले सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर ताहिर रजा नकवी ने बताया, हमने ऐसे लोगों को हटा दिया है जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती थी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को हटाया गया उनमें जरा भी सुधार की उम्मीद नहीं थी.
वह कल इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक सेंटर फार इंटरनेशनल स्ट्रेटिजिक स्टडीज और कोनरा एडेनुएर स्टिफटंग ऑफ जर्मनी द्वारा आयोजित भविष्य में दक्षिण एशिया का सुरक्षा परिदृश्य, रुझान और चुनौतियां पर एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
पाकिस्तान के डॉन अखबार में नकवी के हवाले से ये जानकारी दी गयी है. नकवी ने कहा कि समय-समय पर परमाणु कार्यक्रम के सभी कर्मचारियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा, राजनीतिक जुडाव और धार्मिक प्रवृत्ति की जांच की जाती है.
