Advertisement
एयर मार्शल सोहेल अमान बने पाकिस्तानी वायुसेना के नए प्रमुख
इस्लामाबाद : एयर मार्शल सोहेल अमान को आज पाकिस्तानी वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. अमान लडाकू विमानों के एक कुशल पायलट हैं. पीएएफ ने एक बयान में कहा कि अमान अपने पूर्ववर्ती ताहिर रफीक बट के सेवानिवृत्त होने के बाद कल से नए वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. एयर मार्शल अमान नवंबर, 1980 […]
इस्लामाबाद : एयर मार्शल सोहेल अमान को आज पाकिस्तानी वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. अमान लडाकू विमानों के एक कुशल पायलट हैं.
पीएएफ ने एक बयान में कहा कि अमान अपने पूर्ववर्ती ताहिर रफीक बट के सेवानिवृत्त होने के बाद कल से नए वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे.
एयर मार्शल अमान नवंबर, 1980 में पाकिस्तानी वायुसेना के जीडी (पी) शाखा में शामिल हुए थे. वह काम्बैट कमांडर्स स्कूल, एयर वार कॉलेज और ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस के छात्र रह चुके हैं. उनके पास परिचालन, प्रशिक्षण और कमान संबंधी कामों का व्यापक अनुभव है.
पीएएफ के अपने करियर में उन्होंने कई तरह के लडाकू और प्रशिक्षण विमान उडाए हैं. बयान में कहा गया कि उन्होंने एक फाइटर स्क्वायड्रन, काम्बैट कमांडर्स स्कूल, एक परिचालन वायुसेना अड्डे और क्षेत्रीय वायुसेना कमान का नेतृत्व किया है. इस समय वह इस्लामाबाद स्थित वायुसेना मुख्यालय में उप वायुसेना प्रमुख (परिचालन) के तौर पर सेवा दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement