13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

जकार्ता : इंडोनेशिया के मोलुका सागर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भारतीय समयानुसार कल सुबह तीन बजकर 42 मिनट […]

जकार्ता : इंडोनेशिया के मोलुका सागर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है.

इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भारतीय समयानुसार कल सुबह तीन बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कोता तर्नेत से 134 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जमीन से 41 किलोमीटर (25 मील) गहराई में स्थित था.

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इंडोनेशियाई मौसम, जलवायु एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी हेंद्रा रहमान ने बताया कि तर्नेत द्वीप और सुलावेसी द्वीप पर मानादो में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.

2004 में समुद्र के नीचे भूकंप के कारण आई सुनामी से पश्चिमी सुमात्र द्वीप पर असेह प्रांत में 1,70,000 से अधिक लोग मारे गए थे और हिंद महासागर के तट पर कई देशों के दसियों हजार लोगों की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें