14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई

वाशिंगटन : अमेरिका ने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई है और सभी पक्षों से संयम बरतने तथा शांति के साथ काम करने का आह्वान किया है. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कल संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा के स्तर को लेकर चिंतित […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई है और सभी पक्षों से संयम बरतने तथा शांति के साथ काम करने का आह्वान किया है. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कल संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा के स्तर को लेकर चिंतित हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति से काम करने का आह्वान करते हैं.

हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि एक ऐसे स्थान की आवश्यकता है जहां राजनीतिक असहमति के लिए जगह हो और विपक्ष ऐसे स्थान का इस्तेमाल शांतिपूर्ण और जिम्मेदाराना तरीके से करे.’’ बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में पांच जनवरी से लेकर अब तक 115 से अधिक लोग मारे गए हैं. चरमपंथियों द्वारा अमेरिकी-बांग्लोदशी ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या किए जाने के संबंध में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि एफबीआई जांच में स्थानीय अधिकारियों की मदद कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें