19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजीरिया के बोको हराम ने इस्लामिक स्टेट के प्रति जताई निष्ठा

मैदुगुरी (नाइजीरिया) : नाइजीरिया में एक बहुराष्ट्रीय बल ने हाल ही में बोको हराम को कई पूर्वोत्तर शहरों से खदेडकर उसे कमजोर किया है, वहीं बोको हराम ने कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपनी औपचारिक निष्ठा जाहिर की है. एसआईटीई खुफिया निगरानी सेवा के अनुसार, आईएस के प्रति निष्ठा का बोको हराम […]

मैदुगुरी (नाइजीरिया) : नाइजीरिया में एक बहुराष्ट्रीय बल ने हाल ही में बोको हराम को कई पूर्वोत्तर शहरों से खदेडकर उसे कमजोर किया है, वहीं बोको हराम ने कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपनी औपचारिक निष्ठा जाहिर की है. एसआईटीई खुफिया निगरानी सेवा के अनुसार, आईएस के प्रति निष्ठा का बोको हराम का यह संदेश अरबी ऑडियो संदेश में आया, जिसमें बोले जा रहे संदेश को अंग्रेजी रुपांतरण भी दिख रहा है.

यह संदेश कथित तौर पर बोको हराम के नेता अब्दु बकर शेकाउ की ओर से भेजा गया है. इसे कल ट्विटर पर पोस्ट किया गया. संदेश में कहा गया, ‘हम मुसलमानों के खलीफा के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा करते हैं. तंगी और समृद्धि, मुश्किल और आसानी के समय में हम उनकी बात सुनेंगे और उसका पालन करेंगे.

हम भेदभाव किए जाने पर भी, कमान संभालने वालों से उनकी सत्ता को लेकर विवाद नहीं करेंगे, जब तक उनके स्पष्ट कुफ्र का कोई साक्ष्य अल्लाह से नहीं मिल जाता.’ आईएस के नेता अबु बकर अल-बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित किया है. इससे पहले नाइजीरियाई चरमपंथी समूह पर चार आत्मघाती बम हमलों का आरोप लगा था.

पुलिस ने कहा था कि इन हमलों में पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी में कम से कम 54 लोग मारे गए और 143 लोग घायल हो गए. मैदुगुरी बोर्नो राज्य की राजधानी है और यहीं से बोको हराम की शुरुआत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें