इस्लामाबाद : भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर की इस सप्ताह हुई इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में पाकिस्तान ने आज पी-5, यूरोपीय संघ के राजदूतों को बताया और कहा कि यह यात्रा सही दिशा में एक कदम है. विदेश सचिव की तीन मार्च की यात्रा से पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत फिर से शुरू होने की आशा जगी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने यूरोपीय संघ और पी-5 चीन, फ्रांस, रुस, ब्रिटेन और अमेरिका के राजदूतों को वार्ता के संबंध में जानकारी दी. चौधरी ने यात्रा को सही दिशा में एक कदम करार देते हुए कहा कि उन्होंने परस्पर हितों और लाभ के द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की. राजदूतों ने इस घटनाक्रम पर संतोष जताया.