30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक नागरिक अमेरिका और ब्रिटेन में अल-कायदा के हमलों की साजिश का दोषी

न्यूयॉर्क : शहर के एक सबवे और ब्रिटेन के एक व्यस्त शॉपिंग मॉल पर हमले की साजिश रचने के लिए 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को संघीय ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराया गया है. अलकायदा में शामिल होने वाले और ब्रिटेन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए साजिश रचने वाले आबिद नसीर को कल ब्रूकलिन […]

न्यूयॉर्क : शहर के एक सबवे और ब्रिटेन के एक व्यस्त शॉपिंग मॉल पर हमले की साजिश रचने के लिए 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को संघीय ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराया गया है. अलकायदा में शामिल होने वाले और ब्रिटेन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए साजिश रचने वाले आबिद नसीर को कल ब्रूकलिन संघीय अदालत ने दोषी ठहराया. नसीर को दो सप्ताह की सुनवाई के बाद आतंकी समूह को साजो सामान की मदद उपलब्ध करवाने का दोषी ठहराया गया.

सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्यों ने यह स्थापित किया कि नसीर और उसके सहयोगी अप्रैल 2009 में मैनचेस्टर स्थित एक व्यस्त शॉपिंग मॉल में आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए उन्हीं दिनों पहुंचे थे. नियोजित हमले में डेनमार्क के कोपेनहेगन स्थित अखबार के दफ्तर को भी निशाना बनाया गया था. इस हमले का निर्देशन और संयोजन पाकिस्तान में बैठे अलकायदा के वरिष्ठ नेताओं ने किया गया था. नसीर अलकायदा के हमले की साजिश मामले में ब्रूकलिन संघीय अदालत के आरोपों का सामना करने वाला आठवां व्यक्ति है. इनमें अदीस मेदुनजनीन, नजीबुल्ला जाजी और जरीन अहमदजे और न्यू यॉर्क सिटी को निशाना बनाने वाली सेल के तीन सदस्य भी शामिल हैं. नसीर को उम्रकैद तक की सजा सुनाई जा सकती है.

न्यू यॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी अटॉर्नी लॉरेटा लिंच ने कहा कि अलकायदा की यह साजिश उस समूह के नेताओं की अमेरिका और उसके सहयोगियों को एक संदेश भेजने के लिए थी. ज्यूरी के फैसले के बाद लिंच ने कहा, ‘‘आज का फैसला जवाब में और भी कडा संदेश देता है: अमेरिका आतंकी समूहों की शह पर लोगों की हत्याओं और उन्हें अपंग बनाने की साजिश रचने वालों को उनके क्रूरतम अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने के क्रम में कोई भी कसर नहीं छोडने वाला.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें