इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज एक मिराज लडाकू विमान एक नियमित प्रशिक्षण उडान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके पायलट और सह पायलट दोनों की मृत्यु हो गयी. पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने एक बयान में कहा कि फ्रांस निर्मित लडाकू विमान डेरा इस्माइल खान शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया.
पीएएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान वायुसेना खेद के साथ एक नियमित परिचालन प्रशिक्षण अभियान के दौरान पीएएफ के एक मिराज विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना देती है.’’ अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में एयर कमोडोर शफाकत अली और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोहेब रशीद मारे गये हैं.
दुर्घटनाग्रस्त विमान को ढूंढने एवं बचाव के लिए एक अभियान शुरु किया गया है. साथ ही वायुसेना मुख्यालय ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के गठन का आदेश दिया है. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन ऐसा लग रहा है कि हादसा किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ.