14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में चाकू से गोदकर आठ बच्चों की हत्या

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के कायर्न्‍स शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक घर से आठ बच्चों का शव बरामद किया गया है इनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गए हैं. जिन बच्चों का शव बरामद किया गया है उनकी उम्र डेढ साल से ले कर 15 साल के […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के कायर्न्‍स शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक घर से आठ बच्चों का शव बरामद किया गया है इनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गए हैं. जिन बच्चों का शव बरामद किया गया है उनकी उम्र डेढ साल से ले कर 15 साल के बीच है.

इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने बताया कि चाकू के वार से घायल हुई एक 34 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है. यह घर मनूरा नाम के उपनगरीय इलाके में है. इसे पूरी तरह घेर लिया गया है और जासूस घर की तलाशी ले रहे हैं.

पुलिस ने इसे एक ‘दुर्दांत घटना’ बताया. उसने जनता को चिंतित नहीं होने की सलाह दी. पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘घर की तलाशी के वक्त उसे बच्चों के शव मिले थे और इन सभी की उम्र 18 माह से 15 साल के बीच है.’’ क्वींसलैंड के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा आघात लगा है और वह पूरी तरह अचंभित हैं.

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. घायल महिला जांच में उनकी मदद कर रही है. इस घटना पर शोक जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने एक बयान में कहा कि यह एक ‘जघन्य अपराध’ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel