14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ईद पर नई कमीज़ पहनकर नरम हुआ था क़साब’

देवीदास देशपांडे पुणे से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए नवंबर 2008 के मुंबई हमले के बाद जिंदा पकड़े गए इकलौते हमलावर अजमल कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे के येरवडा जेल में फांसी दे दी गई. इस मामले के मुख्य जाँच अधिकारी थे इंस्पेक्टर रमेश महाले. पुणे में मंगलवार को ब्रितानी पत्रकार ऍड्रियन […]

Undefined
'ईद पर नई कमीज़ पहनकर नरम हुआ था क़साब' 5

नवंबर 2008 के मुंबई हमले के बाद जिंदा पकड़े गए इकलौते हमलावर अजमल कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे के येरवडा जेल में फांसी दे दी गई.

इस मामले के मुख्य जाँच अधिकारी थे इंस्पेक्टर रमेश महाले. पुणे में मंगलवार को ब्रितानी पत्रकार ऍड्रियन लेव्ही और कॅथी स्कॉट-क्‍लार्क की पुस्तक "द सीज’ के मराठी अनुवाद का विमोचन महाले ने किया. इस मौक़े पर उन्होंने कसाब से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताईं.

जेल में कसाब

Undefined
'ईद पर नई कमीज़ पहनकर नरम हुआ था क़साब' 6

रमेश महाले ने बताया, "कसाब जब जेल में था, तो अक़्सर हमें छेड़ा करता था कि अफजल गुरु को आप आठ साल से फाँसी नहीं दे सके तो आप मुझे क्या फांसी देंगे?"

जब येरवडा जेल में उसे फांसी के लिए ले जाया रहा था, उस समय महाले के टोकने पर उसने कहा,”हां साब, आप जीते, मैं हारा.”

महाले ने कहा, ”गुनहगारों से सच उगलवाने का मेरा अपना तरीका है इसलिए कसाब के लिए ईद के दिन मैंने अपने विभाग के फंड से नया शर्ट सिलवाया. इसके बाद उसका रवैया काफ़ी नरम हो गया.”

Undefined
'ईद पर नई कमीज़ पहनकर नरम हुआ था क़साब' 7

महाले बताते हैं, ”सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि गवाहों के लिखित बयान और न्यायालय में उनकी गवाही ज्यों की त्यों हो, तो उसे सिखाया हुआ गवाह (ट्यूटर्ड विटनेस) माना जाता है इसलिए हम चाहते थे कि गवाहों की गवाही में थोड़ा-बहुत बदलाव हो, लेकिन गवाह इसके लिए तैयार नहीं थे.”

वो कहते हैं कि कई गवाह मुस्लिम थे. जब हमने कहा कि गवाही में कुछ तो विवरण बदलो, तो उन्होंने कहा,”साहब, जिंदगी में एक बार जन्नत हासिल करने का मौका मिला है. यह पुण्य का काम है. आप हमसे यह मौका मत छिनो. हम तो सच ही बोलेंगे.”

अमिट यादें

Undefined
'ईद पर नई कमीज़ पहनकर नरम हुआ था क़साब' 8

कसाब से बात करते समय महाले को ग़ुस्सा तो बहुत आता था लेकिन वे कहते हैं, "मुझे अपना कर्तव्य पहले निभाना था. इसलिए ग़ुस्से पर काबू और दिमाग को शांत रखा".

उन्होंने बताया,” जब दस हमलावर पाकिस्तान से निकल रहे थे, तब उन्हें बताया गया था कि किसी भी सूरत में वे जिंदा क़ैद नहीं होने चाहिए. अन्यथा उनके परिवारवालों को ख़त्म कर दिया जाएगा इसलिए जेल में कसाब बार-बार गिड़गिड़ाता था कि आप मेरे साथ चाहे जो कीजिए लेकिन मेरे परिवार वालों को बचाइए.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें