9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बन्ना के समर्थन में बैठ रहे निर्दलीय प्रत्याशी

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार राजद नेता गुलशन अली ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की. मानगो आजादनगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि गंठबंधन के तहत बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ना बेईमानी होगी. वे कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में चुनाव […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार राजद नेता गुलशन अली ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की. मानगो आजादनगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि गंठबंधन के तहत बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ना बेईमानी होगी. वे कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इस मौके पर विधायक बन्ना गुप्ता के अलावा राजेश्वर सिंह, योगेंद्र यादव, एकराम खान, कमलदेव सिंह, मो सलीम और अन्य उपस्थित थे.
जमशेदपुर में 12 महिला प्रत्याशी
जिले की छह विधानसभा क्षेत्र से 12 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जुगसलाई एवं बहरागोड़ा विधान सभा में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है, जबकि पोटका विधानसभा में सबसे ज्यादा चार महिला प्रत्याशी है. पोटका में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने महिला प्रत्याशी दिया है. अब तक की वोटर लिस्ट के अनुसार (सोमवार को नया वोटर लिस्ट जारी होगा) पोटका ही जिले की एकमात्र विधानसभा है, जहां पुरुषों (134834) की तुलना में महिला (134994) वोटरों की संख्या (160 वोटर) ज्यादा है. महिला वोटर के साथ-साथ महिला प्रत्याशी के मामले में भी पोटका जिले कीअन्य विधानसभा से आगे है, हालांकि सोमवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.
चैइतु राम सबसे उम्रदराज
शहर की चार विधान सभा सीट पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम के चुनाव मैदान में 63 वर्षीय चैइतु राम सबसे वरिष्ठ और 25 वर्षीय राजेश सहिस सबसे युवा प्रत्याशी हैं. श्री राम को जुगसलाई विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि राजेश सहिस को एसयूसीआइ (सी) ने उम्मीदवार बनाया है.चैइतु राम की शैक्षणिक योग्यता एमए है, जबकि राजेश सहिस मैट्रिक पास हैं. चैइतु राम के बाद जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास (59) दूसरे वरिष्ठ प्रत्याशी हैं, जबकि पोटका से अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार सुषमा हेंब्रम (27) दूसरी युवा प्रत्याशी हैं. रघुवर दास एलएलबी पास और सुषमा हेंब्रम की शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन टूल एंड डाइ मेकिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें