22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीनी समस्या से परेशान हैं लोग

चतरा में बाइपास का मामला पिछले दस वर्षो से लंबित दीनबंधु चतरा : राज्य गठन के बाद से चतरा विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ़ यहां बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य, बाइपास रोड व शिक्षा की समस्या आज भी जस की तस है. गांवों में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है़ सुदूरवर्ती क्षेत्र के […]

चतरा में बाइपास का मामला पिछले दस वर्षो से लंबित

दीनबंधु

चतरा : राज्य गठन के बाद से चतरा विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ़ यहां बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य, बाइपास रोड व शिक्षा की समस्या आज भी जस की तस है. गांवों में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है़ सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग सड़क के अभाव में पैदल आना-जाना करते हैं. चतरा में बाइपास का मामला पिछले दस वर्षो से लंबित है़ एनएच-99 को शहर से बाहर-बाहर निकालने की पुरानी मांग है़ बाइपास नहीं रहने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना व जाम जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है़

इसके अलावा बेरोजगारी विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है़ हर साल काफी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं. यहां के किसान पूरी तरह मानसून पर आश्रित हैं. सिंचाई के साधन नहीं रहने के कारण हर वर्ष पानी के अभाव में फसल को नुकसान होता है. किसानों को सूखे की मार ङोलनी पड़ती है. विधानसभा क्षेत्र में बने कई डैम व नहर बेकार साबित हो रहे हैं. डहुरी डैम का फाटक टूटा होने के कारण हमेशा पानी बेकार बहता रहता है़ जिले में एक मात्र अंगीभूत कॉलेज है़, यहां की पढ़ाई राम भरोसे है. छात्रों को अच्छी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है. उद्योग धंधा नहीं रहने के कारण युवक बेरोजगार है़ यहां के जंगलों में गोमेद पत्थर के अलावा अन्य कीमती पत्थर मौजूद है़ जिले के कुंदा प्रखंड मुख्यालय में आज तक बिजली नहीं पहुंची है़ हर बार चुनाव में बिजली चुनावी मुद्दा बनता है़ लेकिन मतदाताओं को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता़

सड़क, पुल – पुलिया बनवाया : विधायक

विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि पांच वर्षो में कई सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण करवाया. जनता से जुड़े कई सवाल विधानसभा में उठाय़े दुलकी, हेरू, नवरत्न बांध की मरम्मत करवाया़ जोरी-प्रतापपुर पथ का कालीकरण करवाया़ इसके अलावा कई गांवों में बिजली पहुंचवायी. कई काम कराये गये हैं, जिसका पता जनता को है और इसका लाभ भी मुङो जरूर मिलेगा.

विधायक ने सिर्फ अपना विकास किया : सूबेदार

वर्ष 2009 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशी सूबेदार पासवान ने कहा कि पांच वर्षों में सिर्फ शिलान्यास का काम हुआ़ फंड उपलब्ध नहीं कराया गया़ सड़क, बिजली, पानी, हॉस्पिटल, शिक्षा जैसी समस्या आज भी है़ जनता के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया़ पांच वर्षो में विधायक ने सिर्फ अपना विकास किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel