सिल्ली : अमित महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन निर्दलीय नहीं लड़ेंगे. यह निर्णय बुधवार को सिल्ली में अमित महतो के समर्थकों की हुई बैठक में लिया गया. बैठक में अमित महतो भी उपस्थित थ़े.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है़ उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता मुझे सिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने बताया कि यह अभी तय नहीं हुआ है. कई दल के लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं. एक दो दिन में स्थिति साफ हो जायेगी. सूत्रों की मानें, तो झामुमो के लोग अमित महतो के संपर्क में हैं. बैठक में सुशील महतो, भुवनेश्वर व कृष्णा महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
