21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वोटर बदल सकते हैं तसवीर

विधानसभा चुनाव में 11 लाख 24 हजार वोटर पहली बार करेंगे मतदान पूजा सिंह, रांची राज्य विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने (18 से 19 साल के बीच) वाले युवा तसवीर बदल सकते हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान में हिस्सा लेनेवाले वोटरों की संख्या 11 लाख 24 हजार के […]

विधानसभा चुनाव में 11 लाख 24 हजार वोटर पहली बार करेंगे मतदान
पूजा सिंह, रांची
राज्य विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने (18 से 19 साल के बीच) वाले युवा तसवीर बदल सकते हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान में हिस्सा लेनेवाले वोटरों की संख्या 11 लाख 24 हजार के करीब है. इसमें 6,35,603 पुरुष हैं, जबकि युवतियों की संख्या 4,88,579 है. नये वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. पार्टियों का मानना है कि इनके वोट कई विधानसभा क्षेत्र का समीकरण बना व बिगाड़ सकते हैं.
यहां है अधिक नये वोटर
राज्य में सबसे ज्यादा नये वोटर चतरा में हैं. यहां पहली बार मतदान करनेवाले करीब 28 हजार वोटर होंगे. इसमें लड़के 15342 और लड़कियां 12661 हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर मांडू विधानसभा क्षेत्र का स्थान आता है. इसमें युवक 13435 और युवतियां 10248 हैं, जबकि बहरगोड़ा में 18 से 19 साल की उम्र के बीच की महिला और पुरुष मतदाता की संख्या बराबर है.
क्या कहते हैं युवा
पहली बार वोट देने की अलग ही खुशी है. मैं अपने सोच और विवेक के साथ वोट दूंगी, ताकि मेरे वोट से झारखंड का विकास संभव हो सके. साफ छविवाला और ईमानदार नेता को वोट दूंगा.
आनंद
मैं उस उम्मीदवार को वोट दूंगी, जो हमारे लिए काम करे. बेहतर शिक्षा से लेकर रोजगार मुहैया करा सके, ताकि युवाओं को कहीं बाहर न जाना पड़े. झारखंड विकास का मॉडल बने.
अकांक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें