22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीनी हकीकत : फुलवार गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड की कैलान पंचायत के फुलवार गांव की तसवीर आजादी के 67 साल बाद भी नहीं बदली है. चारों तरफ जंगलों से घिरे इस गांव में कोरवा, खरवार एवं यादव जाति के करीब चार सौ लोग रहते हैं. यहां बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है. गांव के लोगों को […]

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड की कैलान पंचायत के फुलवार गांव की तसवीर आजादी के 67 साल बाद भी नहीं बदली है. चारों तरफ जंगलों से घिरे इस गांव में कोरवा, खरवार एवं यादव जाति के करीब चार सौ लोग रहते हैं. यहां बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है.

गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ता है. राजनीतिक दलों के लोग सिर्फ चुनाव के समय गांव आते हैं और वादे करके चले जाते हैं. ग्रामीण ननकू सिंह कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों ने हमेशा धोखा दिया है. गांव के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पीने के पानी के लिए आज भी तरस रहे हैं. ग्रामीण श्याम बिहारी यादव कहते हैं कि फुलवार का कोई विकास नहीं हुआ. यहां के मजदूर रोजी-रोटी के लिए बाहर पलायन करने को मजबूर हैं.

गुमला जिला में 2009 के चुनाव में 46 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी

गुमला : वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में गुमला जिले की तीनों विधानसभा सीट से 46 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. उस समय चुनाव मैदान में 55 उम्मीदवार थे, जिसमें नौ उम्मीदवारों को अच्छा वोट मिला था और वे लोग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे थे. इसके अलावा जिन नेताओं की जमानत जब्त हुई थी, उसमें से कई क्षेत्रीय पार्टियों के बड़े व कदावर नेता भी थे. वर्ष 2009 में जिनकी जमानत जब्त हुई थी, उनमें से कई इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

वर्ष 2009 में सिसई विस सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें 14 की जमानत जब्त हो गयी थी. इसी प्रकार गुमला विस सीट से 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें 19 की जमानत जब्त हुई थी. बिशुनपुर विस सीट से 16 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. इसमें 13 की जमानत जब्त हो गयी थी. छह महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी थी : वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में तीनों विस सीट से छह महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी थी. इसमें सिसई से कांग्रेस की गीताश्री उरांव एकमात्र महिला थी, जिन्होंने जीत दर्ज की थी. गुमला से आशा जोसफिन मिंज की जमानत जब्त हो गयी थी. बिशुनपुर से चार महिला चुनाव लड़ी थीं, जिनकी जमानत जब्त हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel