12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिला में 2009 के चुनाव में 46 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी

गुमला : वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में गुमला जिले की तीनों विधानसभा सीट से 46 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. उस समय चुनाव मैदान में 55 उम्मीदवार थे, जिसमें नौ उम्मीदवारों को अच्छा वोट मिला था और वे लोग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे थे. इसके अलावा जिन नेताओं की जमानत […]

गुमला : वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में गुमला जिले की तीनों विधानसभा सीट से 46 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. उस समय चुनाव मैदान में 55 उम्मीदवार थे, जिसमें नौ उम्मीदवारों को अच्छा वोट मिला था और वे लोग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे थे. इसके अलावा जिन नेताओं की जमानत जब्त हुई थी, उसमें से कई क्षेत्रीय पार्टियों के बड़े व कदावर नेता भी थे. वर्ष 2009 में जिनकी जमानत जब्त हुई थी, उनमें से कई इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

वर्ष 2009 में सिसई विस सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें 14 की जमानत जब्त हो गयी थी. इसी प्रकार गुमला विस सीट से 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें 19 की जमानत जब्त हुई थी. बिशुनपुर विस सीट से 16 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. इसमें 13 की जमानत जब्त हो गयी थी.

छह महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी थी : वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में तीनों विस सीट से छह महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ी थी. इसमें सिसई से कांग्रेस की गीताश्री उरांव एकमात्र महिला थी, जिन्होंने जीत दर्ज की थी. गुमला से आशा जोसफिन मिंज की जमानत जब्त हो गयी थी. बिशुनपुर से चार महिला चुनाव लड़ी थीं, जिनकी जमानत जब्त हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें