10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने मनाया छठ

वाशिंगटन : अमेरिकी राजधानी के उपनगर में ऐतिहासिक पोटोमेक नदी के किनारे छठ मनाने के लिए भारतीय मूल के कई अमेरिकी पहुंचे. पूजा में शामिल होने के लिए कई लोग तो मीलों दूर से आए थे. पटना से आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपा शंकर सिंह ने इसकी शुरुआत की थी. इस बार छठे साल पूजा […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राजधानी के उपनगर में ऐतिहासिक पोटोमेक नदी के किनारे छठ मनाने के लिए भारतीय मूल के कई अमेरिकी पहुंचे. पूजा में शामिल होने के लिए कई लोग तो मीलों दूर से आए थे. पटना से आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपा शंकर सिंह ने इसकी शुरुआत की थी. इस बार छठे साल पूजा आयोजित हुयी। सूर्य की अराधना को समर्पित त्यौहार मनाने के लिए बडी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग पहुंचे.

पिछले छह साल से छठ पूजा कर रहे सिंह ने कल पीटीआई से कहा, ‘‘इस बार त्यौहार में करीब 250 लोग आए.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के कुछ लोग तो फ्लोरिडा से आए, वहीं एक महिला भारत से आयी थीं. वर्जीनिया से चार, मेरीलेंड से दो और न्यूयार्क तथा न्यूजर्सी से एक-एक महिला पहुंची.

पारंपरिक साडी पहने सिंह की पत्नी अनिता सिंह के साथ नौ अन्य महिलाएं अघ्र्य देने के लिए कल पोटोमेक नदी के सर्द पानी में उतरीं. अनिता ने पोटोमेक नदी के किनारे छठ मनाने की शुरुआत छह साल पहले की थी. सिंह ने कहा कि पूजा में भागीदारी बढती जा रही है. छठ के लिए कई परिवार सैकडों मील दूर से आकर होटल में ठहरे और यहां पूजा में शामिल हुये.

ग्रेटर वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन एरिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय के नामी गिरामी नेता कुमार सिंह ने कहा की यहां पर छठ पूजा की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. कुमार ने कहा, ‘‘यह हमारे धार्मिक त्यौहारों को जिंदा रखने की हमारी कोशिश है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें