13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की टोपी पहनी तो आ गयी जेल जाने की नौबत

देहरादून : उत्तराखंड में खनन कारोबार से जुडे एक व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी में उपनिरीक्षक की टोपी पहन उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसके साथ फोटो खिंचाने वाले कांस्टेबल का तबादला करते हुए उसके खिलाफ […]

देहरादून : उत्तराखंड में खनन कारोबार से जुडे एक व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी में उपनिरीक्षक की टोपी पहन उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसके साथ फोटो खिंचाने वाले कांस्टेबल का तबादला करते हुए उसके खिलाफ जांच शुरु कर दी.
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) रामसिंह मीणा ने ‘भाषा’ को बताया कि खनन कारोबार से जुडे व्यक्ति अमीर खान और उसके साथी शहजाद के खिलाफ सरकारी वर्दी को पहनकर उसकी कुर्सी पर बैठने का आपराधिक कृत्य करने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गयी है.
देहरादून जिले के डोईवाला थाने के तहत लाल तप्पड चौकी में फोटो खिंचवाने वाले खान और उसके साथी शहजाद के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 170 और 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ललित जोशी को भी चौकी से स्थानांतरित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरु कर दी गयी है.
खनन कारोबारी के चौकी प्रभारी की टोपी पहन और उसकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाने का मामला हाल में तब सामने आया जब कारोबारी के किसी साथी ने ये फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिये. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार खनन माफिया के हाथों में खेल रही है और उसके दबाव में आकर खनन के अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने में जुटे अच्छे पुलिस अधिकारियों के तबादले कर रही है. हाल में हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते के तबादले का मामला उठाते हुए भाजपा नेता भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने खनन माफिया के दबाव में उनका तबादला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें