वाशिंगटन : भारतीय मूल के रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में अमेरिका के नये राजदूत होंगे. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने के आखिर में होने वाली वाशिंगटन यात्रा से रिचर्ड राहुल वर्मा को भारत में अमेरिका का नया राजदूत मनोनीत किया.
अमेरिकी सीनेट यदि वर्मा की नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह नई दिल्ली में इस शीर्ष अमेरिकी राजनयिक पद पर अपनी सेवाएं देने वाले पहले भारतीय मूल के अमेरिकी होंगे. वर्मा पूर्व में विदेश उप मंत्री (विधायी मामले) रह चुके हैं. ओबामा ने उनके मनोनयन का ऐलान कई अन्य प्रमुख नियुक्ति के साथ किया.