23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, चीन में 106 मरे, 1300 नये मामले आये सामने, वायरस से पूरी दुनिया को गंभीर खतरा

कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विषाणु संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं. इस संक्रमण का केंद्र मध्य हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि विषाणु संक्रमण के […]

कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विषाणु संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं. इस संक्रमण का केंद्र मध्य हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि विषाणु संक्रमण के कारण और 24 लोगों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि 1,291 और लोग इस संक्रमण से ग्रसित पाए गये हैं जिसके साथ ही देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 4,000 से अधिक हो गयी है.

बताया जा रहा है कि तीस हजार से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. इधर, वायरस के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए चीन सरकार ने नये वर्ष में होने वाली छुट्टियों का बढ़ा दिया है. बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करा दिये गये हैं. लोगों को ऑफिस के काम घर से ही करने को कहा गया है. इधर, चीन में जानलेवा कोरोना के प्रसार को देखते हुए मंगोलिया ने चीन से लगती अपनी सीमा बंद कर दी है.

चीन के वायरस से पूरी दुनिया को गंभीर खतरा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि चीन में घातक वायरस से वैश्विक खतरा उच्च स्तर का है.

नेपाल में मिला पहला केस भारत ने सतर्कता बढ़ायी
केंद्र ने नेपाल में कोरोनावायरस का एक सत्यापित मामला सामने आने के बाद इसकी सीमा से सटे जिलों में निगरानी बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पानीटंकी में और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के झूलाघाट तथा जौलजिबी में नेपाल से सटे क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें तैनात की गयी हैं. एम्स और आरएमएल में अलग वार्ड बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें