13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान: रहस्य बन गया है विमान हादसा

<figure> <img alt="एरियाना एयरलाइंस" src="https://c.files.bbci.co.uk/15852/production/_110664188_059502929-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>अफ़ग़ानिस्तान के एरियाना एयरलाइंस ने इससे इनकार किया है कि उसका कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.</p><p>अब इस पर सवाल उठने लगे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में सोमवार को जो विमान कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो किसका था.</p><p>पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी प्रांत के देह याक ज़िले में […]

<figure> <img alt="एरियाना एयरलाइंस" src="https://c.files.bbci.co.uk/15852/production/_110664188_059502929-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>अफ़ग़ानिस्तान के एरियाना एयरलाइंस ने इससे इनकार किया है कि उसका कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.</p><p>अब इस पर सवाल उठने लगे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में सोमवार को जो विमान कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो किसका था.</p><p>पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी प्रांत के देह याक ज़िले में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर आई थी.</p><p>ये इलाक़ा तालिबान का गढ़ माना जाता है. स्थानीय अधिकारियों ने पहले ये कहा था कि ये यात्री विमान एरियाना एयरलाइंस का था.</p><p>लेकिन एयरलाइंस ने इससे इनकार किया है और कहा है कि उस समय उसके दो ही विमान उड़ान भर रहे थे और दोनों सुरक्षित हैं.</p><p>कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीरवाइज़ मीरज़ेकवाल ने बीबीसी परसियन को ये जानकारी दी.</p><p>अफ़ग़ानिस्तान के विमानन विभाग ने कहा है कि कोई भी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है.</p><p>तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बीबीसी को बताया है कि उसके ग्रुप को किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में कोई समाचार नहीं मिला है.</p><p>ग़ज़नी के पुलिस कमांडर अहमद ख़ालिद वारदक ने बीबीसी को बताया है कि किसी के भी मारे जाने के बारे में कोई सूचना नहीं है.</p><p>ईरान के सरकारी मीडिया ने एक फुटेज दिखाया है, जिसमें एक विमान को जलते हुए दिखाया गया है. सरकारी मीडिया ने ये कहा है कि शायद ये विमान अमरीकी एयर फ़ोर्स का हो सकता है. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें