27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा: स्वास्थ्य संस्थानों में होगी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति, योग्य उम्मीदवार जल्द करें आवदेन

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अपने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति करने जा रही है. इन पदों को भरने के लिए डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस, हरियाणा ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस ग्रुप-ए के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 447 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. इन पदों पर नियुक्तियां वॉक-इन इंटरव्यू के जरिये होंगी. […]

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अपने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति करने जा रही है. इन पदों को भरने के लिए डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस, हरियाणा ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस ग्रुप-ए के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 447 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. इन पदों पर नियुक्तियां वॉक-इन इंटरव्यू के जरिये होंगी.

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को भरा हुआ आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के द्वारा तय पते पर भेजना होगा. तय पते पर आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है. वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है.

पद का विवरण तथा शैक्षणिक योग्यता- मेडिकल ऑफिसर के कुल 447 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 87 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री (एमबीबीएस) होनी चाहिए. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल से मेडिकल प्रैक्टिसनर के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा वालों को वरीयता मिलेगी. साथ ही हिन्दी का जानकारी होनी चाहिए.

निर्धारित आयु सीमा-इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 साल तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों, एक्स सर्विसमैन, विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं, हरियाणा की अविवाहित महिलाओं, दिव्यांगों और शहीदों के आश्रितों को नियमानुसार छूट मिलेगी. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर होगी. आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में रखा जायेगा.

चयन प्रक्रिया- आवेदन पत्र और संलग्न किए गए दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इसमें प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन होगा. चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और नियुक्ति के बाद उन्हें दो साल के प्रोबेशन पर रखा जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के पे स्केल 10 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.

आवेदन की प्रक्रिया

  • इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से डाइनलोड करना है. आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर IMPORTANT UPDATES हेडिंग के नीचे दिये गये Application Form for Recruitment of Medical Officers with Instructions (Last date:22-01-2020) लिंक पर क्लिक करें.

ये चीजें संलग्न करें

10वीं का सर्फिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र के लिए)

एमबीबीएस की डिग्री या सर्टिफिकेट

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अनापत्ति प्रामाण पत्र (यदि लागू हो)

चरित्र प्रमाण पत्र

जमा किए गए आवेदन शुल्क की रसीद

जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आवेदन शुल्क:अनारक्षित श्रेणी के लिए 500 रुपये. सभी महिला अभ्यर्थियों और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये. भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन शुल्क की प्रक्रिया

  • सबसे पहले https://egrashry.nic.in लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड दोनों में guest डालकर लॉगइन करें. फिर डिपार्टमेंट डेडिंग ने नीचे ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर Health DHS को चुनें.
  • इसके बाद Major Head: 0210-Medical And Public Health को सिलेक्ट करें. फिर इसके नीचे सब हेड में 0210-01-800-98-51 (Fees for Medical Examination) को सिलेक्ट कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

आवेदन भेजने का पता

डायरेक्टर जनरल, हेल्थ सर्विसेज, हरियाणा, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-06, पंचकुला- 134109

यहां होगा साक्षात्कार

डीजीएचएस, हरियाणा, सेक्टर-06, पंचकुला- 134109

महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2020

आवेदन, पद तधा चयन प्रक्रिया संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in/ पर लॉगइन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें