कोलकाता : कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली भूटान एयरलाइंस की बी3 700 फ्लाइट से रवाना होने से पूर्व रविवार को एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान चार यात्रियों को बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्राओं के साथ गिरफ्तार किया गया. चारों के पास से 87 हजार 7 सौ यूएस डॉलर, 8 हजार यूरो, 16 हजार दो सौ थाइलैंड की मुद्रा थाईबात और 64 हजार रुपये भारतीय नोट जब्त किये गये. जब्त विद्रेशी मुद्राओं की कीमत कुल 1.25 करोड़ बतायी जा रही है.
Advertisement
एयरपोर्ट से 1.25 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ चार गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली भूटान एयरलाइंस की बी3 700 फ्लाइट से रवाना होने से पूर्व रविवार को एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान चार यात्रियों को बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्राओं के साथ गिरफ्तार किया गया. चारों के पास से 87 हजार 7 सौ यूएस डॉलर, 8 हजार यूरो, 16 हजार दो सौ […]
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार चारों यात्रियों के नाम मनींद्र सिंह (55), भूपेंद्र सिंह (47), मोहम्मद आसिफ इकबाल (34) और मोहम्मद इमरान (31) हैं. गिरफ्तार मनींद्र और भुपेंद्र पंजाब के मकबूलपुरा के निवासी हैं. रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे मनींद्र दो हैंड बैग लेकर एयरपोर्ट से रवाना होने वाला था.
चेकिंग के दौरान ही उसके बैग की स्कैनिंग के दौरान उसके बैग से आठ हजार यूरो बरामद हुआ, जो वह मोबाइल के चार्जर में छिपा कर कर रखा था. उसके दूसरे बैग की तलाशी में उसके अंदर से 25 हजार यूएस डॉलर मिले, जो बैग के नीचले हिस्से में छिपा रखा था.
इसी तरह से 11.26 बजे दूसरा यात्री भुपेंद्र के दो हैंडबैग की स्कैनिंग के दौरान उनमें एक से 40 हजार यूएस डॉलर मिले, जबकि दूसरे बैग की तलाशी में उसमें से थाइलैंड की मुद्रा 7500 थाईबात और साथ ही 64 हजार भारतीय नोट बरामद किये गये, जो वह बैग के निचले हिस्से में छिपा रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement