वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा एक यात्री विमान को मार गिराये जाने के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों की हत्या करने को लेकर रविवार को तेहरान को चेतावनी दी. वहीं, ट्रंप के रक्षा मंत्री ने कहा कि बगैर किसी पूर्व शर्त के तेहरान के साथ वार्ता के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.
यूक्रेन एयरलाइंस के विमान को मिसाइल हमले में गलती से मार गिराने के खिलाफ ईरान में नागरिक अयातुल्लाह खामनेई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया, ईरान के नेताओं के लिए अपने प्रदर्शनकारियों की हत्या मत करो, दुनिया यह चेतावनी दे रही है और इससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि अमेरिका देख रहा है. इसके आगे ट्रंप ने लिखा, हजारों लोगों को आप पहले ही मार चुके हैं और कैद कर चुके हैं, दुनिया आपको देख रही है.
इस ट्वीट से पहले सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ के साथ एक साक्षात्कार में अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि ट्रंप अब भी ईरान के नेताओं के साथ वार्ता करने को इच्छुक हैं. उन्होंने कहा, साथ बैठने और एक नयी राह के लिए बगैर पूर्व शर्त के चर्चा करने को इच्छुक हैं.