मस्कट : आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी. राजशाही ने एक बयान में कहा कि गहरे दुख के साथ… राजशाही ने महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद को खो दिया है, जिनका शुक्रवार को निधन हो गया.
कबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे. वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है. वह अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा.
ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है. शाही परिवार परिषद में क़रीब 50 पुरुष सदस्य हैं. यदि परिवार की नये सुल्तान को लेकर सहमति नहीं बनती है तो रक्षा परिषद के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, सलाहकार परिषद और राज्य परिषद उस बंद लिफ़ाफे को खोलने का काम करेंगे, जिसमें सुल्तान क़ाबूस ने नये सुल्तान को लेकर अपनी पसंद बतायी है. फिर उस शख़्स को नये सुल्तान के तौर पर लोगों को अपनाना होगा.