14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक और टी-20 वर्ल्ड कप पर इस साल होगी नज़र

<figure> <img alt="टोक्यो ओलंपिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/3D1E/production/_110364651_gettyimages-1191101000.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दुनिया भर में होने वाले कई आयोजनों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ी साल 2020 के स्वागत के लिए तैयार होंगे. </p><p>यह साल ओलंपिक का है इसलिए देश की 130 करोड़ आबादी ओलंपिक मेडल की उम्मीद लगाए बैठी है. ओलंपिक के अलावा भी इस […]

<figure> <img alt="टोक्यो ओलंपिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/3D1E/production/_110364651_gettyimages-1191101000.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दुनिया भर में होने वाले कई आयोजनों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ी साल 2020 के स्वागत के लिए तैयार होंगे. </p><p>यह साल ओलंपिक का है इसलिए देश की 130 करोड़ आबादी ओलंपिक मेडल की उम्मीद लगाए बैठी है. ओलंपिक के अलावा भी इस साल खेलों में कई बड़े मौक़े आ रहे हैं. </p><h1>अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप</h1><p>नए साल की शुरुआत में भारत की अंडर-19 टीम 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इसका फ़ाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. </p><p>भारत को ग्रुप ए में जापान, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत डिफेंडिंग चैम्पियन है.</p><p>भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह टूर्नामेंट जीता है. इस टूर्नामेंट के जरिए ही मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, विराट कोहली, रवींद्र जाडेजा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के सितारे बने.</p><p>इस साल प्रियम गर्ग अंडर-19 टीम के कप्तान होंगे. मुंबई के यशस्वी जायसवाल का एक्शन देखने लायक होगा. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाया था. पारस म्‍हाब्रे टीम के मुख्य कोच होंगे.</p><figure> <img alt="शूटिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/156CC/production/_110365778_gettyimages-1048053038.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>शूटिंग वर्ल्ड कप</h1><p>भारत इस साल राइफल/पिस्टल/शॉटगन के ISSF वर्ल्ड कप का मेज़बान है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 26 मार्च के बीच होना है. लेकिन फ़िलहाल इसके आयोजन को लेकर चिंता जताई जा रही है. आईओसी इस कप से सभी 16 कोटे हटा सकता है जिसके चलते भारतीय निशानेबाज़ टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनने से चूक सकते हैं.</p><p>इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन भारत से मेज़बानी का अधिकार छीनने पर विचार कर रहा है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भविष्य में किसी खेल और ओलंपिक से जुड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी को लेकर भारत पर रोक लगा दी है. इसकी वजह यह है कि भारत ने शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के दो निशानेबाज़ों और कोच को वीज़ा देने से इनकार कर दिया है. </p><h1>एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच टी-20 मुकाबला</h1><p>एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में टी20 मुकाबला होगा. बीसीसीआई ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को एशिया XI में खेलने की इजाजत दी है. </p><p>ये मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे. एशिया XI में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सात सालों से नहीं खेला गया है. वो ग्लोबल और कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं.</p><p>ये टूर्नामेंट बंगबंधु शेख़ मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के जश्न के मौक़े पर होगा. इसके तहत दो टी-20 मुकाबले 18 मार्च और 21 मार्च को खेले जाएंगे. उस वक़्त दक्षिणी अफ्रीकी टीम भारत में एक छोटे दौरे पर होगी.</p><p>एशिया XI में शामिल होने वाले पांच खिलाड़ी कौन होंगे, इसका फ़ैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली करेंगे.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50951356?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">साल 2019 भारत के लिए खेलों में कैसा रहा?</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50887232?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ सिरीज़ मे भारत ने कितना खोया कितना पाया?</a></p><figure> <img alt="टोक्यो ओलंपिक" src="https://c.files.bbci.co.uk/D95E/production/_110364655_gettyimages-1191100544.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>मिशन टोक्यो</h1><p>साल 2020 में ओलंपिक का गवाह बनेगा. चार साल पहले रियो में हुए ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने 15 खेलों में हिस्सा लिया था. ओलंपिक में यह भारत का सबसे बड़ा खेल दल था. लेकिन भारत को मायूसी मिली और महज दो मेडल से ही संतोष करना पड़ा. </p><p>अंक तालिका में भारत 67वें स्थान पर था. पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा. बॉक्सर साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता. जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मेडल से चूक गईं. </p><p>भारतीय खिलाड़ियों के लिए टोक्यो एक नई चुनौती होगा. 24 जुलाई से शुरू होने वाला ओलंपिक 9 अगस्त तक चलेगा. अब तक 62 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं जिनमें से 35 पुरुष और 37 महिलाएं हैं. </p><p>अब तक तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, घुड़सवारी, हॉकी, निशानेबाज़ी और कुश्ती में भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं. ओलंपिक जैसे-जैसे क़रीब आएगा खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी.</p><p>भारत सरकार टारगेट ओलंपिक स्कीम (TOPS) चला रही है. यह युवा मामले और खेल मंत्रालय का फ़्लैगशिप प्रोग्राम है, जिसमें देश के शीर्ष एथलीट को सहायता दी जाती है. </p><p>इसके तहत वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले इंस्टीट्यूट्स में नामी कोच से ट्रेनिंग दिलाई जाती है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शामिल हों. इससे खिलाड़ियों को उपकरण खरीदने में भी मदद मिलती है. </p><p>साथ ही खिलाड़ियों को सपोर्ट स्टाफ़ जैसे ट्रेनर, स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट, मेंटल ट्रेनर और फिजियोथेरपिस्ट ढूंढ़ने में भी मदद मिलती है. इस स्कीम के तहत 87 खिलाड़ियों को चुना गया है.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50938590?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मोहम्मद अज़हरुद्दीन को क्या किसी चीज़ का मलाल है? </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50937110?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">दानिश कनेरिया के बारे में अब क्या बोले शोएब अख़्तर</a></p><figure> <img alt="मनु भाकर, सौरभ चौधरी" src="https://c.files.bbci.co.uk/12F58/production/_110365677_gettyimages-1127820965.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>निशानेबाज़ी में इस साल भारत को काफ़ी उम्मीदें हैं. ओलंपिक में मनु भाकर और सौरभ चौधरी पर सबकी नज़रें होंगी. </p><p>16 साल की मनु भाकर ने निशानेबाज़ी में वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल के साथ शानदार आगाज़ किया. उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीते. </p><p>मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में उपकरण में ख़राबी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं. यह उनका पहला ओलंपिक होगा. </p><p>17 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में साल 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप में दो व्यक्तिगत स्वर्ण, एक रजत और चार मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीते. इनके अलावा कई निशानेबाज़ ओलंपिक में अपना भाग्य आज़माएँगे.</p><p>हॉकी में टीम इंडिया अपनी रैंकिंग बेहतर करने की कोशिश में होगी. </p><h1>हॉकी सिरीज़ फ़ाइनल</h1><p>भारत पुरुष हॉकी सिरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा. ये 6 जून से 16 जून के बीच होंगे. यहां ये दो टीमें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी. भारत के साथ जापान, मेक्सिको, पोलैंड, रूस, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका की टीमें भी होंगी. एक अन्य टीम का नाम बाद में आना है.</p><figure> <img alt="फुटबॉल" src="https://c.files.bbci.co.uk/17D78/production/_110365679_gettyimages-1185854237.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>अंडर-17 </strong><strong>वीमेन </strong><strong>वर्ल्ड कप</strong></p><p>भारत में इस साल अंडर-17 फुटबॉल वीमेन वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत दो नवंबर को होगी और 21 नवंबर तक चलेगा. </p><p>भारत पहली बार इस टूर्नामेंट का मेज़बान है. भुवनेश्नर, कोलकाता, गुवाहाटी और अहमदाबाद में इसके मैच होंगे. मेज़बान होने की वजह से भारत इस टूर्नामेंट में खुद-ब-खुद क्वालिफाई कर गया.</p><p>अंडर-17 फुटबॉल वीमेन टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई. स्पेन इसका डिफेंडिंग चैंपियन है. यह टूर्नामेंट सातवीं बार हो रहा है. उत्तर कोरिया दो बार इसे जीत चुका है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50671989?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ICC पुरुष वनडे मैच में पहली बार महिला रेफ़री</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50664243?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">विराट कोहली बने टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़</a></p><figure> <img alt="लिएंडर पेस" src="https://c.files.bbci.co.uk/48E0/production/_110365681_gettyimages-633503788.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>लिएंडर पेस लेंगे संन्यास</h1><p>भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस साल 2020 में इस खेल को अलविदा कह देंगे. पेस ने इसके बारे में ट्वीट किया है. टोक्यो उनका आख़िरी ओलंपिक होगा. </p><p>अटलांटा ओलंपिक गेम्स में 1996 में पेस ने कांस्य पदक जीता था. उन्होंने लगातार 1992 से 2016 तक ओलंपिक में हिस्सा लिया. पेस पूर्व डेविस कप चैम्पियन हैं और 43 डेविस कप डबल्स जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम है. </p><p>खेल रत्न पुरस्कार पा चुके पेस ने अब तक 8 डबल्स और 10 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उन्हें अर्जुन और पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.</p><figure> <img alt="भारतीय महिला क्रिकेट टीम" src="https://c.files.bbci.co.uk/9700/production/_110365683_gettyimages-1195498004.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष)</h1><p>भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नज़रें इस साल टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी पर होंगी. भारत अब तक महिला टी-20 विश्व कप नहीं जीता है. हालांकि साल 2009, 2010 और 2018 में भारतीय टीम सेमी फ़ाइनल तक पहुंची. </p><p>ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच होगा. इसमें दो ग्रुप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है.</p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/E520/production/_110365685_gettyimages-1163071089.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>विराट कोहरी की अगुवाई वाली क्रिकेट टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दम भरेगी. इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके मैच 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच होंगे, भारत को ग्रुप 2 में रखा गया है जिसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ़ग़ानिस्तान के अलावा दो टीमें और हैं.</p><p>भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी-20 पहला वर्ल्ड कप जीता था.</p><p><strong>भारतीय </strong><strong>क्रिकेट टीम का कार्यक्रम</strong></p><p>भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सिरीज होगी. भारतीय टीम पांच टी-20 मैच, तीन एक दिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलने न्यूज़ीलैंड जाएगी. इसके अलावा टीम इंडिया एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भी शामिल होगी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें