सारठ : झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है. इस चरण में संताल की 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जारी है. संताल में आज सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
सारठ के संतोष वर्मा ने मिशाल कायम किया है. उन्होंने ऐसे समय में अपने बूथ पर मतदान किया, जब उनके चाचा की शव उनके आंगन में पड़ी हुई थी. उन्होंने मतदान के बाद स्याही लगी अपनी अंगुली भी दिखाई. आज भी लोकतंत्र के इस महापर्व में संतोष वर्मा जैसे कई मतदान मिल जाते हैं.
गौरतलब हो संताल की जिन 16 सीटों पर मतदान जारी है उसमें 236 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 207 पुरुष और 29 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आठ जिलों के 40.05 लाख मतदाताओं के हाथ में है. कुल वोटरों में 20.49 लाख पुरुष, 19.55 लाख महिला व 30 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
5389 पोलिंग बूथ पर मतदान किया जा रहा है. इनमें 1717 बूथ अति संवेदनशील और 1973 संवेदनशील के रूप में चिह्नित किये गये हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में 396 बूथ अति संवेदनशील और 208 बूथ संवेदनशील हैं. गैर नक्सल इलाकों में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1321 और संवेदनशील की संख्या 1765 है.