पाकुड़: आखिरी चरण के चुनाव में संताल की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मतदाताओं की कतार सुबह से ही मतदान केंद्रो पर नजर आ रही है. पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, लिट्टीपाड़ा व महेशपुर में भी मतदान जारी है.
यहां के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 88 के बाहर निर्धारित दूरी से कम दूरी पर बैठे झामुमो पार्टी के झंडे के साथ एजेंट को देखकर सीओ रितेश जयसवाल तथा एसडीपीओ महेशपुर शशि प्रकाश ने सुबह-सुबह कार्रवाई की.
उन्होंने संबंधित एक युवक को महेशपुर थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह को सौंपा. साथ ही झंडे को जब्त कर लिया. अधिकारियों ने पार्टी ऐजेंटों को मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी पर बैठने का सख्त निर्देश दिया.