रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण की 20 सीटों पर पर आज मतदान हो रहा है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. इन 20 सीटों में से तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर और बहरागोड़ा में मतदान तीन बजे तक होगा. केवल जमशेदपुर की दो सीटों पर ही शाम पांच बजे तक मतदान होगा. बहरागोड़ा सीट के लिए 14, तमाड़ से 17, मांडर से 13, तोरपा से आठ और खूंटी से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पढ़ें लाइव अपडेट्स……
– पूर्वाह्न 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बहरागोड़ा में 28.50, तमाड़-29.35, तोरपा में 30.21, खूंटी में 28.85 और मांडर में 31.15 फीसदी मतदान हुआ.
– दूसरे चरण में एक सकरात्मक पहल देखने को मिली जिसमें खूंटी के दिव्यांग मतदाताओं के उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए यहाँ के प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया.
-सुबह नौ बजे तक खूंटी में 10.22 तोरपा में 10.77 और बहरागोड़ा में 16.3 प्रतिशत मतदान
– खूंटी के कई बूथों में की गई टोकन की व्यवस्था. मतदाताओं को दिया जा रहा है टोकन. टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं मतदाता. टोकन के आधार पर बारी बारी से बुलाया जा रहा है मतदाताओं को.
– खूंटी के प्रखंड कार्यालय के बूथ में उमड़ी भीड़
-खूंटी के मॉडल बूथ 192 में मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है.
