मलयालम के प्रसिद्ध कवि अक्कीथम को देश के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है. ज्ञानपीठ चयन बोर्ड ने इसकी घोषणा की. अक्कीथम के नाम से लोकप्रिय कवि अक्कीथम अच्युतन नम्बूदिरी ने 55 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें से 45 कविता संग्रह हैं.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित अक्कीथम को सहित्य अकादमी पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार (दो बार) मातृभूमि पुरस्कार, वायलर पुरस्कार और कबीर सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.