अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने वर्ष 2020 में 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होनेवाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. ध्रुव चंद जुरेल उप-कप्तान (विकेटकीपर) होंगे.
इनके अलावा टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल को शामिल किया गया है. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने 2018 समेत कुल चार बार यह प्रतियोगिता जीती है.