21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरिया चांद के अंजोरिया नियर गोर बाड़ू हो…

रघुनाथपुर : गोरिय चांद के अंजोरिया नियर गोर बाडू हो तोहर जोड़ केहू नईखे तू बेजोड़ बाड़ू हो…, इस गीत पर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात आखर द्वारा आयोजित भोजपुरिया सम्मान 10वां कार्यक्रम संपन्न हुआ. समापन समारोह में बंगाल निवासी सात समंदर पार से चल कर […]

रघुनाथपुर : गोरिय चांद के अंजोरिया नियर गोर बाडू हो तोहर जोड़ केहू नईखे तू बेजोड़ बाड़ू हो…, इस गीत पर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात आखर द्वारा आयोजित भोजपुरिया सम्मान 10वां कार्यक्रम संपन्न हुआ.

समापन समारोह में बंगाल निवासी सात समंदर पार से चल कर आये प्रसिद्ध लोकप्रिय कथक नृत्य विपुल दादा नायक द्वारा करीब आधा दर्जन भोपुरिया गीत पर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने ने पिछली बार भी आने से दर्शकों में इस बार भी बुलाने की मांग बढ़ गयी थी. जिसको लेकर आयोजक समिति द्वारा पुनः विपुल नायक को बुलायी गयी थी.
विपुल नायक ने वर्तमान समय में प्रचलन हुई भोजपुरी में अश्लील गीत के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए दर्शकों से इस त्यागने की बात कही. उन्होंने कहा संगीत के माध्यम से अश्लीलता को समाप्त करने का आग्रह किया. इस दौरान टीवी कलाकार सुप्रसिद्ध गायिका चंदन तिवारी की सुरीली आवाज से पर दर्शक अपने आप को नहीं रोक पाये.
शुद्ध भोजपुरी गजब की उत्साह व उमंग भर दी. बंगाल निवासी व चर्चित विपुल नायक के डांस, दुबई से चलकर आई 10 वर्षीय नन्ही परी की डांस, अमेरिका यूएसए से आयी मनीषा पाठक के गीत, गोरखपुर के ब्रजेंद्र पाठक, नीतू नवगीत, आरा के ऋषि शंकर, लौंडा डांस में ख्याति प्राप्त पंजवार की धड़कन व एंड टीवी कलाकार राकेश कुमार, आखर की दुलारी इंडिया टुडे की फ्रंट पेज पर आने वाली आइकॉन चंदन तिवारी के द्वारा सुरीली आवाज में गाये गये गीत व विष्णु ओझा के समापन गीत ने सबको झूमते रहने, ताली बजाते रहने पर मजबूर कर दिया था.
बिदेसिया नाटक का 718वां मंचन निर्माण कला मंच के संचालक संजय उपाध्याय के नेतृत्व में खेला गया. जिसकी विशेषता बयान नहीं किया जा सकता. बिदेसिया नाटक एक विश्वस्तरीय नाटकों की श्रेणी में आता हैं. इस कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया. इस मौके पर हजारों दर्शक मौजूद थे.
कवियों ने अपनी रचनाओं से सबका दिल जीता
मैरवा : देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह के मौके पर मैरवा प्रखंड परिसर में मंगलवार की रात्रि में अमृत साहित्य कला के तत्वावधान में कवि व मुशायारे का आयोजन किया गया. जिसमें मैरवा की धरती पर 27 वर्षों से कवि सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य तिथि इस कवि सम्मेलन के नींव रखने वाले कैबिनेट सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय थे.
कार्यक्रम में देश के नामचीन कवियों व कवयित्रियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय, विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव, जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डॉ आरएन ओझा, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया. मुख्य अतिथि कैबिनेट सचिव डॉ उपेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि मैं 30 वर्ष पहले मैरवा में था. अपने कार्यकाल में जो सीवान की धरती के लोगों में जो मैंने आत्मसमर्पण की भावना देखा है.
वह मधुबनी के लोगों में कभी नहीं देखा. 11 महीने तक मधुबनी में रहा. उन्होंने यह भी कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया जाये. जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाजिक सदभाव, शांति कायम रहे इसी को केंद्र करते हुए कार्यक्रम होते रहे. कवि सम्मेलन के दूसरे चरण में स्थानीय प्रकाश चंद्र मिश्र ने भजन गाकर किया.
इस कार्यक्रम में कवि राजेश राज, नागेश शांडिल्य, पूनम श्रीवास्तव, चेतना पांडेय, भूषण त्यागी, कमर जावेद सहित एक दर्जन कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोहा. हजारों सुधि श्रोताओं ने उनकी रचनाओं को सुनते हुए तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया. ठंड के बावजूद भी श्रोता सारी रात हास्य, व्यंग्य, गजल, शेरों-शायरी का आनंद लेते रहे. कविता पाठ कार्यक्रम के प्रारंभ में मिर्जापुर की कवयित्री पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की.
देश व विदेश से आये भोजपुरी प्रेमी
रघुनाथपुर. 10वां भोजपुरी महोत्सव सम्मान समारोह में भोजपुरी प्रेमी देश-विदेश से भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. यह कार्यक्रम काफी सफल रहा. कार्यक्रम की स्थानीय स्तर के व्यवस्थापक संजय सिंह ने बताया कि भोजपुरी भाषा विलुप्त हो रही है. इसे बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश से भोजपुरी की जानकर आये हुए थे. उन्होंने बताया कि हमारी भोजपुरी भाषा में कुछ लोग इसे दूषित करने में जुटे हुए है. इस दूर करना हमारा सभी लोगों का दायित्व बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें