14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील में हुई पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात, इन मामलों पर हुई चर्चा

ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये हैं. मोदी ने इस मौके पर पुतिन […]

ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये हैं. मोदी ने इस मौके पर पुतिन से मुलाकात की.

यह शिखर सम्मेलन आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा. ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि लगातार बैठकों ने हमारे संबंधों को मजबूत किया है. दोनों नेताओं की यह बैठक रूस के सुदूर पूर्व व्लादिवोस्तोक शहर में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के मौके पर व्यापक बातचीत के दो महीने बाद हुई. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी.

पांच सितंबर को मोदी ने कहा था कि भारत और रूस की दोस्ती राजधानी शहरों में सरकारी बातचीत तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका दायरा लोगों और करीबी व्यापारिक संबंधों तक भी फैला हुआ है. भारत ने रूस के संसाधन संपन्न सुदूर पूर्व के लिए ‘‘अभूतपूर्व रूप से” एक अरब अमेरिकी डालर के रिण सुविधा की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के इस क्षेत्र को विकसित करने के प्रयासों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जतायी थी. भारत और रूस ने सितंबर में रक्षा, वायु और समुद्री संपर्क, ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और व्यापार जैसे क्षेत्रों में 15 समझौतों या सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें