नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ा मौका है. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय सहायक (तकनीकी सहायक सह प्रोगामर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. जो लोग इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है.
शैक्षणिक योग्यता– जो लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं उनके पास कम्प्यूटर विज्ञान या सूचना प्रोद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होना चाहिए. संबंधित अन्य योग्यताओं के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें. इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 साल तो वहीं अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें. दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.