अमेरिका के लुइसियाना से एक ऐसी खबर आयी है जिससे हर युवा प्रेमी जोड़ा सदमे में है. दरअसल, यहां एक शख्स को पानी के अंदर से गर्लफ्रेंड के समक्ष शादी का प्रपोजल करना बेहद महंगा पड़ा और इस दौरान उसकी जान चली गयी. घटना उस वक्त की बतायी जा रही है, जब स्टीवन वीबर अपनी गर्लफ्रेंड एन्टोइने के साथ छुट्टियां मनाने तंजानिया पहुंचे थे.
इस अत्यंत दुखद घटना के बारे में एन्टोइने ने सोशल मीडिया में जानकारी दी. अपने फेसबुक पोस्ट में एन्टोइने ने बॉयफ्रेंड वीबर को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि स्टीवन वीबर जैसे शख्स को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है. बेहद भावुक एन्टोइने ने आगे लिखा कि वीबर पानी में डूब गया…वह उन गहराइयों से लौट नहीं सकता…ना ही मेरा जवाब सुन सकता है… हां! हां! मैं तुमसे शादी करूंगी…
इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वीबर गहरे पानी में गोता लगाते नजर आ रहे हैं. वीबर के हाथ में एक जिपलॉक बैग दिख रहा है, जिसके अंदर से वह लेटर दिखता है, जिसमें वह ऐन्टोइने को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. इतना ही नहीं वीडियो में वह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि मैं अपनी सांसों को ज्यादा देर तक रोकने में समर्थ नहीं हूं ताकि तुम्हें सब कुछ बता सकूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं.
प्रपोज करने के दौरान वह एक रिंग भी बॉक्स से निकालते हैं, लेकिन पानी में उनकी सांसें थमने लगती हैं जिसके बाद वीबर की मौत हो जाती है. एन्टोइने का फेसबुक पोस्ट इस वक्त अमेरिका में चर्चा का विषय बन चुका है. हजारों लोग अब तक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे चुके हैं.
video