पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी इलाके की एक हिंदू लड़की की हत्या के बाद अल्पसंख्यकों ने करांची में मंगवार रात उग्र प्रदर्शन किया. सैंकड़ों की संख्या में लोग कराची की सड़कों पर उतरे और इमरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.आक्रोशित लोग इस मामले को धर्म परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं. पिछले कुछ ही समय में पाकिस्तान में कई जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं.
Pakistan: People staged protest on the streets of Karachi against the alleged murder of a Sindhi Hindu girl, Namrita Chandani yesterday. Namrita was found with a rope tied to her neck in Larkana, Sindh. pic.twitter.com/HuOi6E6Dcj
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी इलाके की हिंदू लड़की नमृता चंदानी असीफा मेडिकल डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में सोमवार को मृत पाई गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया वहीं कॉलेज प्रशासन इससे इनकार कर रहा है और इसे आत्महत्या बता रहा है. यह मामला घोतकी में कट्टरपंथियों द्वारा एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ के बाद सामने आई है.
यह विवाद हाईस्कूल के एक हिंदू शिक्षक पर ईश निंदा के झूठे आरोपों से शुरू हुआ. इसे लेकर कट्टरपंथियों ने स्कूल और मंदिर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की.