7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुल क़ादिर नहीं रहे

पाकिस्तान के अपने ज़माने के मशहूर लेग स्पिनर अब्दुल क़ादिर का निधन हो गया है. 63 वर्षीय क़ादिर की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट से हुई. क़ादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच और 104 वन डे मैच खेले. टेस्ट मैच में उन्होंने 236 और वन डे में 132 विकेट लिए. 1977 से 1993 के बीच […]

पाकिस्तान के अपने ज़माने के मशहूर लेग स्पिनर अब्दुल क़ादिर का निधन हो गया है. 63 वर्षीय क़ादिर की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट से हुई.

क़ादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच और 104 वन डे मैच खेले. टेस्ट मैच में उन्होंने 236 और वन डे में 132 विकेट लिए.

1977 से 1993 के बीच उनकी गिनती दुनिया के जाने-माने लेग-स्पिनर के तौर पर होती थी.

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुक़ाबलों में क़ादिर हमेशा एक अहम खिलाड़ी हुआ करते थे.

क़ादिर ने 1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट कमेंट्री की और पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रहे.

क़ादिर के निधन पर शोक जताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया है – "पीसीबी ‘उस्ताद’ अब्दुल क़ादिर के निधन से स्तब्ध है और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है."

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1170017727572037632

क़ादिर के निधन के बाद भारत और पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1170026775612510208

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया – "…उनसे दो साल पहले मिला था, हमेशा की तरह वो ऊर्जा से भरे थे..एक चैंपियन बोलर, महान इंसान, आपकी कमी हमेशा खलेगी…"

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1170022622870024193

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा – "क्रिकेट में लेग स्पिन को दोबारा ज़िंदा करने का श्रेय पूरी तरह उन्हें जाता है. उन्होंने गेंदबाज़ों की एक पूरी पीढ़ी को लेग स्पिन बोलिंग की प्रेरणा दी."

https://twitter.com/wasimakramlive/status/1170022709037862912

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने लिखा, "उन्हें कई कारणों से जादूगर कहा जाता था, मगर उन्होंने जब मेरी आँखों में देख कहा कि तुम अगले 20 सालों तक पाकिस्तान के लिए खेलोगे, तो मैंने उनका भरोसा किया. वे सही में जादूगर थे. अब्दुल क़ादिर हम आपकी कमी महसूस करेंगे, पर कभी भी नहीं भूलेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें