फेसबुक का इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप अब अपने यूजर्स को एक नया फीचर देने की तैयारी में है. व्हाॅट्सएप अब अपने एप में नये बूमरेंग फीचर देने को लेकर काम कर रहा है, इस फीचर की मदद से यूजर्स लूपिंग वीडियो बना सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और सबसे पहले इसे आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि, ऐसा कहा गया है कि आईओएस यूजर्स के बाद इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है.
फेसबुक का स्वामित्व वाला फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने सबसे पहले बूमरेंग एप को जारी किया था, इसकी मदद से यूजर्स आसानी से एक सेकेंड की लूप वीडियो बना सकते हैं. बूमरेंग एप को ट्विटर वाइन से मुकाबले के लिए उतारा गया था, यह छह सेकेंड के वीडियो लूप्स बनाने में मदद करता है.
व्हाॅट्सएप यूजर को यह नया फीचर वीडियो टाइप पैनल के जरिये मिलेगा जो अभी वीडियो फाइल को जीआईएफ में बदलने में मदद करता है. यह फीचर सात सेकेंड से कम समय के वीडियो के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा, इन लूप वीडियो को मैसेज के जरिये व्हाॅट्सएप कांटेक्ट और स्टेटस अपडेट पर लगाया जा सकेगा. शुरुआत में बूमरेंग फीचर आईफोन पर व्हाॅट्सएप के लिए उपलब्ध होगा, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए यह फीचर बाद में रोल आउट किया जायेगा.
इंस्टाग्राम ने अक्तूबर 2015 में बूमरेंग एप को उतारा था और फिर कंपनी ने 2016 में इंस्टाग्राम स्टोरी में बूमरेंग फीचर को जोड़ा था. इस माह के शुरुआत में व्हाॅट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस एप के लिए फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज का लेबल रोलआउट किया था. इससे यूजर्स को पता चलेगा कि उन्हें मिला मैसेज पांच से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका है.

