दुबई पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं.
गुरुवार शाम को 31 लोगों से भरी इस बस में अलग-अलग देशों के लोग थे और ईद की छुट्टियां मना कर ओमान से लौट रहे थे.
खलीज टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ इन सभी घायल और मृतकों को राशिद अस्पताल ले जाया गया.
दुबई पुलिस के मुखिया मेजर जनरल अब्दुल्लाह खलीफ़ा अल-मर्री ने भी इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने बस-कार चालकों को भी नसीहत दी है कि एक छोटी सी लापरवाही इतनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है.
अख़बार ने एक दुबई निवासी से भी बात की जिनके दोस्त इस दुर्घटना में घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ईद की छुट्टी मना कर ओमान से लौट रहे थे.
इस बस में सफ़र कर रहे एक पति-पत्नी लापता हैं. उनके रिश्तेदारों ने अख़बार को बताया कि उनके साथ सफ़र कर रहे उनके बेटे इस एक्सीडेंट में बच गए.
ख़बर लिखे जाने तक अस्पताल से इस पति-पत्नी की कोई जानकारी रिश्तेदारों को नहीं मिल पाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>