काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में एक आत्मघाती हमले की घटना हुई है. हाल के दिनों में हमले की यह इस तरह की दूसरी घटना है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
पुलिस अधिकारी जॉन आगा ने बताया कि काबुल के पूर्व में स्थित याकटोट के नजदीक शुक्रवार को हुए हमले के उद्देश्य के बारे में अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी. राजधानी के पूर्वी हिस्से में स्थित अफगानी सैन्य अकादमी और प्रशिक्षण केंद्र पर बृहस्पतिवार को एक आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ा लेने की घटना में भी छह लोगों की मौत हो गयी थी.
गृह मंत्री ने बताया कि एक सैनिक ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और वह उसकी तरफ बढ़ने लगा. हमलावर ने अकादमी के नदजीक खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक संगठन पूर्व में राजधानी में हमले करते रहे हैं.