नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर मतदान हुआ.सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई. अन्य राज्यों की अपेक्षा में दिल्ली में सबसे कम महज 55.44 फीसदी ही मतदान हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सहित कई गणमान्य लोगों ने रविवार को दिल्ली में मतदान किया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित तथा एयरटेल के प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने भी अपना वोट डाला. कोविंद ने सुबह नौ बजे राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सर्वोदय विद्यालय में मतदान किया जबकि राहुल गांधी, मित्तल और स्वराज ने औरंगजेब रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र में मतदान किया. मतदान करने लिए उपराष्ट्रपति चार दिवसीय वियतनाम यात्रा से लौटे थे.
मतदान केंद्र पर राहुल गांधी के साथ पार्टी के नयी दिल्ली के उम्मीदवार अजय माकन भी थे जबकि उनकी मां सोनिया गांधी के साथ दीक्षित थीं. नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कई वीवीआईपी लोगों का निवास है. इनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ नेता और शीर्ष नौकरशाह तथ रक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
केजरीवाल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिविल लाइंस में मतदान किया जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में मतदान किया. केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन तथा उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी जेपी अग्रवाल ने क्रमशः पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक में मतदान किया. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ जबकि कुछ स्थानों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिलीं. कई लोगों ने शिकायत की कि वे मतदान नहीं कर सके क्योंकि मतदाता सूची में उनके नाम नहीं थे.
अपनी लैंगिक पहचान के साथ लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट देने से उत्साहित दिल्ली के ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई और एक ऐसी सरकार की उम्मीद जताई, जो उन्हें बेहतर भविष्य दे सके। वर्ष 2014 में उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें ‘तृतीय लिंग’ घोषित किए जाने के बाद से यह पहली बार हुआ है कि ट्रांसजेंडर इस श्रेणी के तहत अपना मतदान कर रहे हैं। इससे पहले, उन्हें पुरूष या महिला के तौर पर अपना वोट देना पड़ता था।
दिल्ली में अलग-अलग जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं. मटिया महल क्षेत्र के निवासी आदर्श गुप्ता ने दावा किया कि मतदान केंद्र 84, 85 और 86 पर सुबह के समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन काम नहीं कर रही थीं. आप के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र संख्या 116,117 और 122 पर ईवीएम काम नहीं कर रही हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि सुबह के समय 5.5 प्रतिशत ईवीएम बदली गईं.
उन्होंने बताया कि चांदनी चौक और पश्चिमी दिल्ली से ईवीएम में समस्या उत्पन्न होने की खबरें मिलीं. निर्माण भवन में मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली जिसे बदल दिया गया. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल ने मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया।