10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम चुनाव का चौथा चरण, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान आज, दांव पर बाबुल की किस्मत

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें बिहार की पांच, झारखंड की तीन व पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं. पिछले चुनाव में इन 71 सीटों में से 56 सीटें राजग ने जीतीं थीं. इन सीटों पर तीन से ज्यादा प्रत्याशियों ने […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें बिहार की पांच, झारखंड की तीन व पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं. पिछले चुनाव में इन 71 सीटों में से 56 सीटें राजग ने जीतीं थीं. इन सीटों पर तीन से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. 71 में से 37 सीटें पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

लोकसभा चुनाव के तहत राज्य मेें चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम लोकसभा सीट के लिये वोट डाले जायेंगे. इन आठ सीटों पर कुल 1 करोड़ 34 लाख 56 हजार 491 मतदाता 68 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
कुल उम्मीदवारों में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 59 है जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 है. 15277 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान परिसर की संख्या 9803 है. 18706 इवीएम कंट्रोल यूनिट होगी. इवीएम बैलट यूनिट की संख्या 18721 रहेगी. वीवीपैट की संख्या 18940 होगी. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे होगा.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने कहा है कि गर्मी की वजह से मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिये बूथों के पास चुनाव आयोग की ओर से कुछ व्यवस्थाएं की गयी हैं. जैसे मतदान केंद्र के पास पेयजल आपूर्ति व कई जगह पर शेड की व्यवस्था भी होगी. मतदान कर्मियों को जरूरी सामानों का किट भी उपलब्ध कराया गया है.
मतदान के दौरान वेबकास्टिंग व वीडियो रिकार्डिंग के जरिये भी नजर रखी जायेगी. इधर किसी अप्रिय घटना की स्थिति में एंबुलेंस मुस्तैद रहेगी. इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं. गिरिराज सिंह, बाबुल सुप्रियो, उपेंद्र कुशवाहा, मिलिंद देवड़ा, कन्हैया कुमार, नकुलनाथ, डिंपल यादव, उर्मिला मातोंडकर, पूनम महाजन और प्रिया दत्त जैसे उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं. नकुल की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अब शेष चार चरणों में 240 सीटों पर मतदान होना है.
लोकसभा की 543 सीटों में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है. पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान हुआ था.
पिछले चुनाव में इन 71 सीटों में से 56 सीटें एनडीए ने जीती थी
943 कुल उम्मीदवार, 37 सीटों पर रेड अलर्ट
बिहार : बेगूसराय पर देश की नजर
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. महागठबंधन के तनवीर हसन और सीपीआइ के कन्हैया कुमार से उनका मुकाबला है.
दरभंगा: इस सीट पर महागठबंधन ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतारा है. सिद्दकी बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर जाने जाते हैं. भाजपा ने गोपाल जी ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.
पश्चिम बंगाल : अधीर रंजन चौधरी की टक्कर अपूर्बा से
आसनसोल: इस सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की किस्मत दांव पर लगी है. उनका मुकाबला टीएससी की मुनमुन सेन से है.
बहरामपुर : यहां से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं. उनका मुकाबला टीएमसी की अपूर्बा सरकार और भाजपा के कृष्णा से होगा.
यूपी : साक्षी महाराज, डिंपल की तकदीर का भी फैसला
उन्नाव: भाजपा ने साक्षी महाराज को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस की अनु टंडन और एसपी के अरुण शंकर शुक्ला से होगा.
फर्रुखाबाद: कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को उम्मीदवार बनाया है. मुकाबला भाजपा के मुकेश राजपूत और बीएसपी के मनोज अग्रवाल से है.
कन्नौज: दो बार की सांसद डिंपल यादव एक बार फिर से मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सुब्रात पाठक से होगा.
पश्चिम बंगाल में आज आठ सीटों पर होगा मतदान
बहरमपुर
कुल मतदाता 1632087
पुरुष मतदाता 836792
महिला मतदाता 795255
तृतीय लिंग 40
कुल उम्मीदवार 11
मतदान केंद्र 1844
कृष्णनगर
कुल मतदाता 1624866
पुरुष मतदाता 842215
महिला मतदाता 782610
तृतीय लिंग 41
कुल उम्मीदवार 11
मतदान केंद्र 1812
रानाघाट (एससी)
कुल मतदाता 1756445
पुरुष मतदाता 904849
महिला मतदाता 851548
तृतीय लिंग 48
कुल उम्मीदवार 07
मतदान केंद्र 1971
बर्दवान पूर्व (एससी)
कुल मतदाता 1696528
पुरुष मतदाता 868090
महिला मतदाता 828393
तृतीय लिंग 45
कुल उम्मीदवार 07
मतदान केंद्र 1919
बर्दवान-दुर्गापुर
कुल मतदाता 1732431
पुरुष मतदाता 880677
महिला मतदाता 851727
तृतीय लिंग 27
कुल उम्मीदवार 06
मतदान केंद्र 2006
आसनसोल
कुल मतदाता 1614917
पुरुष मतदाता 842781
महिला मतदाता 772092
तृतीय लिंग 44
कुल उम्मीदवार 10
मतदान केंद्र 1860
बोलपुर (एससी)
कुल मतदाता 1702366
पुरुष मतदाता 869828
महिला मतदाता 832514
तृतीय लिंग 24
कुल उम्मीदवार 07
मतदान केंद्र 1957
बीरभूम
कुल मतदाता 1696851
पुरुष मतदाता 860967
महिला मतदाता 835865
तृतीय लिंग 19
कुल उम्मीदवार 09
मतदान केंद्र 1908

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें